GDP data has come out. There has been a decline of 7.3 percent in the country economy in the financial year 2020-21. Meanwhile, former Union Finance Minister and senior Congress leader P. Chidambaram said that 2020-21 has been the darkest year of the economy in 4 decades. The most worrying thing is that the GDP per capita has fallen below one lakh rupees. This is a decline of -8.2% compared to last year.
GDP का डेटा सामने आ गया है. financial year 2020-21 में देश की economy में 7.3 फीसदी की गिरावट रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता P. Chidambaram ने कहा कि 4 दशकों में 2020-21 अर्थव्यवस्था का सबसे काला वर्ष रहा है. सबसे ज़्यादा चिंता की बात ये है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी एक लाख रुपये के नीचे गिर गया है. पिछले साल की तुलना में ये -8.2% की गिरावट है.
#IndiaFY21GDP #PChidambaram #oneindiahindi